पंचायत पपलाह के गांव कोट मंसंदा डाकघर भरेड़ी में देर रात मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। गांव निवासी सुनीता देवी (पत्नी स्व. कमलेश कुमार) अपने पुराने मकान में रखे दस्तावेज निकालने गई थीं कि अचानक मकान भरभराकर ढह गया। हादसे में सुनीता देवी मलबे के नीचे दब गईं। ग्रामीणों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सुनीता देवी को