सोमवार को स्थानीय विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने मैनाटाड़ प्रखंड के हजमाटोला गांव के पास बहने वाली हरपतबेनी नदी पर पांच करोड़ तीस लाख रूपये की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। शिलान्यास के मौके पर विधायक ने कहा कि मैनाटाड़ प्रखंड मुख्यालय से सीधे मर्जदवा बजार सहित अन्य जगहों कि लोगो को सहूलियत मिलेगी।