राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने पदोन्नति और तबादलों सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज शिक्षा विभाग कार्यालय में एकजुट होकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि सरकार लगातार उनके अधिकारों से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की तैनाती जिस पद पर हो रही है, उसी पद से उन्हें सेवानिवृत्त होना पड़ रहा है।