महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी की ओर से आयोजित पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज सफल समापन हुआ। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने बताया कि पहले चरण में पौड़ी ब्लॉक की 40, खिर्सू ब्लॉक की 60 और दुगड्डा ब्लॉक की 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।