पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिये साबिर पाक के कुल में ख़ुसूसी दुआ।कलियर के बादशाह हज़रत साबिर पाक के 757 वें उर्स में शामिल होने के लिये बरेली से बड़ी तादाद में अकीदतमंद क्लीयर शरीफ़ गये हुए जो अकीदतमंद किसी वजह से नही जा सके थे उन्होंने बरेली नोमहला मस्जिद स्थित दरगाह नासिर मियाँ पर कुल शरीफ़ की महफ़िल में शिरकत की।