जनपद गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक में आलू का बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है। लघु एवं सीमांत कृषकों द्वारा उत्पादित आलू को उचित बाजार भाव नहीं मिल पाता है वही की आलू की खेती के दुश्मन कुरमोला से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। थलीसैंण ब्लॉक के जल्लू गांव में उत्पादित आलू को उचित बाजार व खेती को कुरमोला रोग से मुक्ति दिलाने को उद्यान विभाग अभियान में जटा है