भदोखर थाने की पुलिस ने,सोमवार को थानाक्षेत्र से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले,दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया,जिनको थाना कार्यालय पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए,न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। भदोखर थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि, अभियुक्तों के पास से,चोरी से बेचे गए सूअर का पैसा भी बरामद हुआ है।विधिक कार्रवाई की जा रही है।