केशकाल घाट में पीछले 24 घंटे थोड़ी थोड़ी देर में रुक रुक कर जाम लगने का सिलसिला जारी है। वाहन चालकों की लापरवाही के कारण पुलिस को जाम खुलवाने में मशक्कत करनी पड़ रही है।शहर और घाटी में कई ट्रकें खराब होने के कारण भी आवागमन प्रभावित हो रहा है।रविवार को चित्रकोट विधायक विनायक गोयल एक घण्टे से जाम में फंसे हुए थे।तब वन-वे कर के आवागमन बहाल करवाया गया।