गुरुवार की दोपहर 3:30 बजे 65 वर्षीय महिला केशव का पोस्टमार्टम कराने परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे। जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। घटना के बारे में मृत्यु का शैलजा देवी के पुत्र विपिन मंडल ने बताया कि उनकी मां खेत में काम करने के लिए गई हुई थी और घर में पूजा पाठ रहने के कारण उन्हें खाना नहीं पहुंच पाए। इधर उनकी मां रात 11:30 खेत से घर खाना खाने आ रही थी।