मकरोनिया थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सेमरा बाग एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही थाना पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि सेमरा बाग निवासी सुनील पिता सीताराम कुशवाहा 45 वर्ष ने शराब के नशे में रविवार की देर शाम गांव में स्थित कुएं में छलाग लगा दी।