तहसील मडावरा के पारोल गाँव में शनिवार रविवार की मध्यरात्रि घर के बाहर टपरे में रखी दो बाइकों में अचानक से आग लग गयी। ग्रामीण ने रविवार को दोपहर 2 बजे जानकारी दी कि जब अपने घर मे सो रहा था तभी बाइकें अचानक से जलने लगी।जब उसने बाइकों को जलते देखा तो किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। ग्रामीण का अनुमान है कि किसी व्यक्ति ने बाइकों पर पेट्रोल डाल कर आग लगाई है।