तीन दिन पूर्व सड़क हादसे शिकार हुए फिजिकल एकेडमी संचालक गगन कुमार की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु अरोरा अकेडमी अलीगंज के द्वारा शुक्रवार संध्या 7 बजे कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च बीआरसी मैदान से निकाल कर दर्जनों विद्यर्थी अपने हाथो मे कैंडल लेकर गगन सर अमर रहे जे नारों के साथ अलीगंज बाजार मुख्य मार्ग होते दरखा मोड़ से पुनः बीआरसी मैदान आकर समापन हुआ।