शुक्रवार दोपहर कोखराज थाना में इलाके के गाँव उलाथूपुर की रहने वाली महिला किरन देवी एक शिकायत पत्र लेकर पहुंची थी।उन्होंने पुलिस से बताया कि उनकी जमीन चमन्धा में है।उस जमीन पर विवाद चल रहा है।बताया राकेश नाम का व्यक्ति उसकी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करवा रहा है।बताया कि रोकने पर उन्हें धमकी दी जा रही है।पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग किया है।