गया डीएम के निर्देश पर बुधवार की शाम 6 बजे पितृपक्ष मेला को लेकर खाद्य व्यापारियों के साथ बैठक की गई।डीएम ने निर्देश दिया है कि खाद्य पदार्थ के पैकट पर विनिर्माण तिथि वेस्ट बिफोर और बैच नंबर देखकर ही उपयोग करने का निर्देश दिया है।साथ हीं पनीर और खोवा के विक्रेताओं को निर्देश दिया कि मिलावटी खोवा,पनीर की बिक्री किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।