रवाजना चौड़: ग्राम पंचायत रवांजना डूंगर क्षेत्र से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री देवनारायण धाम जोधपुरिया निवाई टोंक की नवीं विशाल पैदल यात्रा अलसुबह देवनारायण मंदिर रेलवे स्टेशन रवांजना डूंगर देव भेरुजी मंदिर पुराने गांव से शुभारंभ किया गया। जहां यात्रा से पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्षता क्षेत्रीय समाज सेवी बनवारी सिंह अवाना, जिला संयोजक,