पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में कहा कि हालिया प्राकृतिक आपदा से हिमाचल में व्यापक तबाही हुई है। भारी बारिश व भूस्खलन से घर, पशुशालाएं और मार्ग क्षतिग्रस्त हुए। ऊना का कुटलैहड़ क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है, जहां लोग बड़े संकट में हैं। कंवर ने सरकार से शीघ्र राहत, पुनर्वास व राहत राशि बढ़ाने की मांग की।