बैजनाथ में पठानकोट मंडी NHको खतरा मंडराने के साथ ही घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंच सकता है।सड़क धसने का मामला बैजनाथ के पुराने कॉलेज रोड की तरफ का है, जहां फुटपाथ के साथ बड़ा ल्हासा गिर गया है।SDM संकल्प गौतम ने कहा किNHAIको सूचित करने के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।DSPअनिल शर्मा ने सोमवार कोk5बजेबताया कि बैरिकेड लगाकर पुलिस तैनात कर दी है