चंदवा में लगातार जो रही मूसलाधार बारिश से खेत तालाब कुंआ नदी सहित पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है।सोमवार को बारिश रुकी तो लोगों ने राहत की सांस ली।इधर बारिश मे राजेश सिंह हुटाप और रामचंद्र ठाकुर जमीरा का घर गिर गया।इस दौरान घर में रखे सभी आवश्यक सामग्री और खाद्यान्न दब गए। भुक्तभोगी यों ने प्रखंड प्रशासन से मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे आवास की मांग की।