महोबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में ड्रोन उड़ने की सूचना पूरी तरह भ्रामक है। पुलिस ने कहा कि किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दिया जाए और शांति बनाए रखें। किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस और 112 पर दें। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सत्यापन करें और अफवाह फैलने से रोकें।