7 सितंबर 11 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों युवकों का शव बरामद कर लिया गया है। ये दोनों युवक अलग अलग गांव के बताया जा रहा है। एक युवक सिदड़ी का बताया गया है। एक के जेब से मोबाइल भी जब्त किया है।जिसका नाम दिलसिंग पिता सखाराम । दूसरा युवक रेलावती का होना बताया गया जिसका नाम राहुल पिता केना उम्र 20 साल रेलवती होना पा गया है।