नारायणपुर में NHM संविदा कर्मचारियों का आंदोलन अब और उग्र हो गया है। हड़ताल के 23वें दिन आज दिनांक 9 सितम्बर दिन मंगलवार दोपहर 1 बजे नारायणपुर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एड़का मोड़ स्थित गोटियारी तालाब में उतरकर जल सत्याग्रह शुरू किया। कर्मचारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।