लगातार बारिश से धर्मशाला–मैक्लोडगंज को जोड़ने वाले मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं,जगह-जगह सड़कें धंस गई हैं और दरारें पड़ गई हैं,खड़ा डंडा मार्ग व चंबी सुधेड़ मार्ग प्रभावित हैं, वहीं वाया कैंट मार्ग पर बड़ा गड्ढा हादसे का कारण बन सकता है,SDM मोहित रत्न का कहना है कि एनएच विंग ने मरम्मत का एस्टीमेट तैयार कर लिया है और बारिश थमते ही काम शुरू होगा।