गोरखा भवन में ऑल इंडिया शहीद मेजर दुर्गा मल्ल एवं दल बहादुर मेमोरियल फुटबॉल समिति ने शनिवार को सम्मान एवं कृतज्ञता समारोह आयोजित किया,इस दौरान समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सत्र 2025 से 2027 का औपचारिक गठन किया गया, पालन जंग प्रधान अध्यक्ष, विश्व विजय राणा उपाध्यक्ष, नरेश सिंह मनकोटिया महामंत्री, विकास वत्स कोषाध्यक्ष और राजेश थापा संयुक्त सचिव चुने गए।