सलोन विधानसभा की कई गौशालाओं का गौ सेवा आयोग के सदस्य ने किया औचक निरीक्षण।30:5:2025 को 3:00 बजे से सलोन विधानसभा में गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने डीह ब्लॉक में कोन्हा डीह, कान्हा गौशाला परशदेपुर,और ममुनी गौशाला सलोन आदि का किया औचक निरीक्षण। गौशालाओं में हरा- चारा,पानी,कूलर,विद्युत, चिकित्सा साफ सफाई आदि सुविधाओं के बारे में ली जानकारी।