बागली तहसील अंचल में गणेश उत्सव पर्व इन दिनों उत्साह से मनाया जा रहा है।अलग-अलग समितियो व्दारा आयोजन किए जा रहे हैं।इसी दौरान चापडा नगर के प्राचीन गणेश मंदिर पर प्रतिदिन शाम को गणेशजी की महाआरती कर लड्डू का भोग लगाया जा रहा है। जहां पर आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हो रहे हैं। जहां पर मन्नत पूरी होने पर बच्चों का तुलादान भी किया जा रहा है।