बलुआ उर्फ बलुसढ़ की रहने वाली सितारा खातून ने बताया कि मौजा बनकटी खुर्द तहसील खजनी मे हमने 10 डि० जमीन बैनामा कराया और उसी समय बाउंड्री भी करवा लिया था।लेकिन 3 सितंबर 2025 को दोपहर में प्रधान सुनील यादव व पूर्व प्रधान दिनानाथ जायसवाल अपने 50 अन्य लोगों के साथ मेरे जमीन पर कब्जा करने लगे।रविवार 2 बजे प्रेसवार्ता कर पीड़िता ने क्या कहा सुनते हैं।