सरगुजा जिले के ग्राम साल्ही के ग्रामीणों ने परसा कोल ब्लॉक में जमीन का मुआवजा कम मिलने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना है कि PKB कोल ब्लॉक फेस-2 में 24 लाख प्रति एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि परसा ब्लॉक में केवल 12 लाख दिए जा रहे हैं।