शनिवार की शाम 5 pm गंगटा जमूई एन एच 333 अंतर्गत गंगटा मोड़ दुर्गा स्थान के समीप एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मोटरसाइकिल सवार सुल्तानगंज निवासी सोनी कुमारी पति टीपू कुमार एवं पुत्र आर्यन कुमार जख्मी हो गए। सूचना पाकर पुलिस की 112 वाहन घटनास्थल पर पहुंच दोनों जख्मी मां बेटे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर पहु