गोंडा जिले के दुल्लापुर खालसा निवासी नरेंद्रनाथ मिश्र परिवार के साथ अयोध्या दर्शन को गए थे।शुक्रवार की रात्रि में वापस लौटते समय नंदिनीनगर महाविद्यालय के पास अचानक कार पर फायरिंग की गई जिससे कार का शीशा टूट गया और गोली उनकी बेटी सौम्या मिश्रा को छूकर सीसे को तोड़ते हुए बाहर निकल गयी जिससे उसके होंठ व आंख के पास घाव हो गया।बिटिया घायल देख परिवार के लोग डर गए