सोयत कला पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी दीपक पिता मुकेश मेंलड़ा (20) निवासी छत्री चौक, सोयत कला को गिरफ्तार कर लिया। मृतक कल्लू खां (55) बड़ा मोहल्ला सोयत कला का निवासी था, जिसके सिर पर चोट के निशान मिलने से मामला हत्या का निकला।