वार्ड नंबर 7 किला रोड निवासी महिलाओं ने एकत्रित होकर लघु सचिवालय पहुंचकर पीने की पानी की मांग रखते हुए उपाय से मुलाकात की। महिलाओं ने उपायुक्त से मिलने के बाद बताया कि पिछले दो महीने से उनके यहां पीने का पानी नहीं आ रहा और जो पानी कभी-कभी आता है तो उसमें भी शिविर का पानी मिलाकर आ रहा है। उपयुक्त में उन्हें आश्वासन दिया कि 5 दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा।