पाकुड़ के महेशपुर थाना के बुधार पोखर गांव के पास नाला से एक महिला की सिर कटी शव पुलिस ने बरामद किया। यह घटना कल मंगलवार की है। नाला में शव पड़े रहने के कारण शव पूरी तरह सड़ गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ जिला का सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन शव की स्थिति देखने के बाद चिकित्सक ने वहां पोस्टमार्टम करने के बजाय उसे दुमका के PJMCH भेज दिया।