मेवात से लगातार पंजाब में मदद पहुंचाई जा रही है। आज जुम्मा की नमाज पढ़ने के बाद पुनहाना के जुम्मा कॉलोनी नकलपुर वार्ड नंबर 12 की आईसा मस्जिद में बच्चे अपने गुल्लकों को लेकर आए और गुल्लक को तोड़कर के पंजाब राहत सामग्री को सौंफ दिया। बता दें कि पुनहाना के मरकज में सामग्री इकट्ठी हो रही है और उसकी गाड़ी में लोड कर पंजाब भेजा जा रहा है।