हर्रई थाना अंतर्गत कुरचाढ़ाना निवासी ममता वर्मा अपने पति के साथ नरसिंहपुर के साहू हॉस्पिटल उपचार करवाने आ रही थी उसी दौरान हर्रई के पास वह बाइक से पीछे के पीछे गिर गई और गम्भीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में उसे बाइक की सहायता से उपचार के लिए नरसिंहपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।