दीनगर थाना क्षेत्र के उमेदनगर में सोमवार की शुवह 9 बजे बकाया रुपये मांगने गए व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति कृष्णा महतो के पुत्र शियशरण प्रसाद है। शियशरण प्रसाद ने बताया की गांव के ही एक व्यक्ति को 3 साल पहले बेटी की शादी के लिए कर्ज के रूप में 90 हजार रुपए दिए थे। तीन साल से रुपये लौटने में आना कानी कर रहा था। आज सुवह रुपये मांगने गए तो मार