जिज्ञासा जीविका महिला विकास स्वलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड की चौथी वार्षिक आमसभा संपन्न। गुरुवार को दोपहर 3:00 करीब तिलौथू प्रखंड के जिज्ञासा जीविका महिला विकास स्वलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड की चौथी वार्षिक आमसभा का आयोजन आज आकाश बैंक्वेट हॉल, तिलोथू में किया गया।