जामई के कांग्रेस विधायक सुनील उईके और उनकी भाभी को परासिया नगर पालिका ने सोमवार को नोटिस जारी किया है। परासिया शापिंग माल के पीछे किए गए अतिक्रमण को 24 घंटे में हटाने का अल्टीमेटम जारी किया गया है। अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने और इसका खर्चा वसूलने की चेतावनी भी दी गई है। सोमवार को 5 वजे नोटिस दिया गया।