जिला कलेक्टर के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं रसद विभाग की टीम ने डीडवाना में अवधि पार तेल एवं टमाटर सॉस को नष्ट किया। टीम की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि बिना लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के कारण एक कैफे को सीज किया गया। एक दुकान से 10 लीटर तेल एवं 8 किलोग्राम सॉस को नष्ट करवाया गया।