आगामी त्यौहार के मद्देनज़र यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन के लिए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी और पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन कोडरमा-पारसनाथ-गोमो के रास्ते होगा। ट्रेन संख्या 01929 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–पुरी स्पेशल हर शुक्रवार 19 सितंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक चलेगी।