अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा गांव समीप हाईवे पर बीते बुधवार की रात पत्थर के बोल्डर से बाइक सवार एक युवक टकरा गया, जिससे युवक को गंभीर चोट आई है। रेऊसा समीप एनएचआई विभाग के कर्मचारियों ने काम के दौरान रखे पत्थर के बोल्डर को छोड़ दिया है, जिससे आए दिन वहा दुर्घटनाएं होती रहती है। बीते बुधवार की रात रेऊसा निवासी आशिक दुर्घटना का शिकार हो गया, घायल इलाजरत है।