मूसलधार वर्षा से डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत बरोटी के लैहड गांव में सोमवार सुबह एक दो मंजिला गौशाला ध्वस्त होने से कुलदीप कुमार पुत्र महंत राम को पशु चारे और सामान का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।नायब तहसीलदार डैहर रमेश कुमार ने सोमवार दोपहर 1 बजे बताया की नुकसान का राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौका कर हुए नुकसान का जायजा लेते हुए रिपॉर्ट तैयार की गई है।