अलीगढ़ में कांग्रेस नेता आगा युनुस ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि महानगर की सड़कें जानलेवा हो गई हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने तत्कालीन मेयर और मौजूदा मेयर पर भी निशाना साधा। आगा युनुस ने मेयर से इस्तीफे की मांग की है।कांग्रेस नेता ने कहा कि शहर की मुख्य सड़कें और गली-मोहल्लों की सड़कें खराब हो गई हैं।