पटियाली कस्बा निवासी 16 वर्षीय राजन पुत्र यतेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। राजन कस्बा के सेंट के एम इंटर कालेज में 11 वीं क्लास का छात्र था। बीती रविवार की शाम प्रिंस, नमन और राजन तीनों दोस्त बाइक से गंजडुंडवारा से पटियाली आ रहे थे।शिवांगी ढाबा के निकट सड़क पर खड़ी ईंटों से लदी ट्रेक्टर ट्राली में बाइक घुस गई। हादसे में राजन की मौत हो गई।