पन्ना छतरपुर नेशनल हाईवे 39 मे सड़क हादसे में फील्ड इंजीनियर की मौत का मामला प्रकाश में आया है जानकारी के अनुसार बिक्रम तरुआ पिता विश्वनाथ तरुआ उम्र 27 वर्ष निवासी कुंजुवन जो पन्ना नगर पालिका में फील्ड इंजीनियर के पद में पदस्थ थे। मनोर से अपने निज निवास कुंजवन लौट रहे थे तभी रास्ते में मनोर पेट्रोल पंप के सामने आवारा पशु अचानक बाइक के सामने आ गया।