अल्मोड़ा नगर निगम के दुगालखोला वार्ड में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर वार्डवासियों ने राज्य महिला उद्यमिता आयोग की उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय चंद्रमणी भट्ट ने बताया कि कार्यदाई संस्था द्वारा पेयजल लाइन डालने के बाद उसे मिट्टी से ढ़क दिया गया। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।