मामला बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले खखरा जामठी का है जहां खखरा जामठी में बच्चों के हो रहे विवाद में समझाने गए एक व्यक्ति को पड़ोसी ने उसे नाली में धकेल दिया जिसकी वजह से विवाद और बढ़ गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई दोनों को चोट लगने के कारण बैतूल जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भर्ती रविवार रात 10:00 बजे भर्ती किया गया