मेवात के समाजसेवी आसिफ अली ने बताया कि इस हादसे में हरियाणा के 2 जवान गायब हुए थे, भिवानी जिला का एक जवान तो पेड़ो में घायल अवस्था में मिला। लेकिन गांव कुर्थला का अग्निवीर समय सिंह अभी तक नहीं मिला हैं। गांव कुर्थला का अग्निवीर समय सिंह अभी एक साल हुआ हैं।