गुना में हथकरघा एवं हस्तशिल्प संचनालय भोपाल के आदेश पर 12 सितंबर को संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम लिमिटेड राघोगढ़ द्वारा गुना तहसील के ग्राम मुहालपुर और बजरंगगढ़ में कौशल उन्नयन जुट शिल्प प्रशिक्षण शुरू किया गया है। दो माह तक स्व सहायता समूह की 10-10 महिलाओं को जुट शिल्प का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जाएगा।