गांव डबवाली में बिजली के पोल पर आए करंट से एक बकरी की मौत हो गई। कुछ दिन पहले इसी स्थान पर करंट लगने से एक बच्चा घायल हो गया था, जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। सोमवार दोपहर 1 बजे के दौरान बिजली निगम के खिलाफ रोष जाहिर कर रहे रोहित, गुरचरण सिंह, गुरतेज सिंह सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण आदि ने बताया कि निगम की लापरवाही से घटना हुई है।