चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारू हो गया है। यातायात सुचारू होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को स्वाला के समीप पहाड़ी से मालवा व पत्थर गिरने के कारण यातायात बंद हो गया। जिससे दोनों और वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई थी। राष्ट्रीय राजमार्ग के सुचारू होते ही जिला प्रशासन एवं यात्रियों को काफी राहत मिली है।